गिरते-पड़ते-संभलते स्कूल पहुंचे बच्चे।
अयोध्या।
अयोध्या जिले में सहादतगंज शहर से नया घाट तक रामपथ निर्माण का कार्य स्कूली बच्चों पर भारी पड़ रहा है। गर्मियों की छुट्टियां खत्म होने के बाद स्कूल खुले। लेकिन सोमवार को सुबह बच्चे गिरते पड़ते और संभलते किसी तरह स्कूल पहुंच गए। जगह-जगह खुदे गड्ढों में भरा पानी कहीं सड़क बंद तो कहीं रास्ता चलने के लिए चंद फिट की चौड़ाई।
इसी पर ही चार पहिया, ट्रैक्टर ट्राली, बाइक, साइकिल के अलावा पैदल राहगीर चलने को मजबूर है। कहीं ई रिक्शा कीचड़ में फंसकर पलट रहा है तो कहीं बच्चे फिसलकर गिर रहे हैं। सोमवार को जब स्कूल खुला तो कई अभिभावक स्कूल के लिए बच्चों को ले जा रहे थे। वही सोमवार को जिले के सभी परिषदीय विद्यालय की खुल गए। एक माह बाद स्कूल इन बच्चों की किलकारियां और उछल कूद से आबाद हुए। स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति अधिक रही , वही बच्चों की उपस्थिति काफी कम रही।