गाली-गलौज का विरोध करने पर मारपीट।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के कोदैला निवासी प्रमोद कुमार ने दर्ज एफआईआर में बताया कि बुधवार को शाम करीब सात बजे वह अपने खेत में सिंचाई करवा रहे थे। इसी दौरान गांव के विक्रम, मोहित और सोहित आकर गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर विपक्षी गण लाठी-डंडे से उन्हें मारने-पीटने लगे। हमले में उनका सिर फट गया। हल्ला-गुहार पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।
प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करके कानूनी कार्यवाही की जा रही है।