296258070 789403245398739 1946776027948943199 n - गायब नाबालिक बालिका को पुलिस टीम ने 5 घंटे में ही किया बरामद

गायब नाबालिक बालिका को पुलिस टीम ने 5 घंटे में ही किया बरामद

मिल्कीपुर-अयोध्या

गायब नाबालिक बालिका को पुलिस टीम ने 5 घंटे में ही किया बरामद |

296258070 789403245398739 1946776027948943199 n - गायब नाबालिक बालिका को पुलिस टीम ने 5 घंटे में ही किया बरामद
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या महोदय द्वारा अपहृता/गुमशुदा महिलाओं की बरामदगी के चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत खंडासा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र से गायब एक नाबालिक बालिका को महज 5 घंटे के अंदर बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक खंडासा थाना क्षेत्र के एक गांव से अपने माता पिता की डांट फटकार से नाराज होकर एक नाबालिग बालिका बिना परिजनों के बताए घर से लापता हो गई थी। बेटी के लापता होने की जानकारी परिजनों द्वारा खंडासा पुलिस को दी गई जिस पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह द्वारा थाने के उपनिरीक्षक जय सिंह एवं हमराही सिपाही बृजेश यादव सहित महिला कांस्टेबल रेखा पाल की संयुक्त टीम गठित कर दी गई थी। पुलिस टीम ने गायब नाबालिग बालिका को रुदौली रेलवे स्टेशन से लापता होने के महज 5 घंटे के अंदर बरामद कर लिया और घटना के बाद व्यथित परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *