अंबेडकरनगर घर से गायब किशोरी का शव एक महीने बाद सोमवार को पड़ोसी जनपद आजमगढ़ बॉर्डर पर एक तालाब में मिला। मामले की जानकारी तब हुई जब खेत की सिंचाई कर रहे किसान ने तालाब में उतरता हुआ शव देखा। किशोरी का हाथ-पांव रस्सी से बंधा था और शरीर में पत्थर बांधकर पानी में फेंका गया था। किशोरी की पहचान राजे सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के समडीह गांव निवासिनी निधि (16 वर्ष) पुत्री अनिल कुमार के रूप में हुई।
आपको बता दें कि बीते 29 दिसंबर को निधि रात में घर से गायब हो गई थी। जिसकी तलाश में परिजन दर-दर भटक रहे थे। पिता अनिल कुमार ने बताया कि वह रोजगार के सिलसिले में गाजीपुर में रहते हैं और 30 दिसंबर को घर आए इसके बाद शक के आधार पर पड़ोसी दुर्गेश (पुत्र) चंदीश्वर के संबंध में जानकारी पुलिस टीम को दिया, जो इससे पहले भी घर में एक दो बार घुस चुका था। पुलिस ने जब आरोपी युवक को बुलाकर पूछताछ किया, तो आरोपी ने घटना में अपनी संलिप्ता से इन्कार कर दिया। मृतका के पिता अनिल ने बताया कि जब बेटी गायब हुई तो आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया, जिसमें साफ देखा गया कि एक दिन पहले 28 दिसंबर को निधि बाइक से जाती दिख रही है। 28 दिसंबर को घर से स्कूल के लिए निकली निधि स्कूल ना जाकर गोविंद साहब मेला देखने चली गई। इस मामले में जब स्कूल का रजिस्टर चेक किया गया, तो पता चला कि वह स्कूल नहीं आई थी।
लोगों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि जिस दिन से निधि गायब हुई थी, उसी दिन से आरोपी दुर्गेश की बाइक भी नहीं दिख रही थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में दिख रही बाइक के बारे में जब पड़ताल किया, तो बाइक चोरी की निकली। जिसे आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया थाना क्षेत्र के धरहरा गांव से 6 महीने पहले चुराया गया था। पूछताछ में आरोपी ने जब कुछ नहीं बताया तो पुलिस ने आरोपी युवक को बाइक चोरी के मामले में जेल भेज दिया।
चोरी के सामान व तमंचे के साथ दो गिरफ्तार, दो दिन पूर्व हुई थी चोरी।… Read More
वाटर प्लांट में संदिग्ध परिस्थितों में मिला युवक का शव, परिजनों जताया हत्या का शक।… Read More
चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार। अम्बेडकर नगर। अम्बेडकर नगर जिले के जैतपुर थाना… Read More
पहलगाम की घटना के विरोध में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन। अयोध्या। अयोध्या कश्मीर के पहलगाम… Read More
परिवार पर दबंगों का हमला,बच्चों के खेलने को लेकर हुआ था विवाद, मुकदमा दर्ज। बीकापुर_अयोध्या।… Read More
कॉलेज जा रहे छात्र को पिकअप ने मारी टक्कर, गंभीर हालत में मेडिकल रेफर। बीकापुर_अयोध्या।… Read More