गायब किशोरी का शव एक महीने बाद तालाब में उतरता मिला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप।
अंबेडकरनगर।
अंबेडकरनगर घर से गायब किशोरी का शव एक महीने बाद सोमवार को पड़ोसी जनपद आजमगढ़ बॉर्डर पर एक तालाब में मिला। मामले की जानकारी तब हुई जब खेत की सिंचाई कर रहे किसान ने तालाब में उतरता हुआ शव देखा। किशोरी का हाथ-पांव रस्सी से बंधा था और शरीर में पत्थर बांधकर पानी में फेंका गया था। किशोरी की पहचान राजे सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के समडीह गांव निवासिनी निधि (16 वर्ष) पुत्री अनिल कुमार के रूप में हुई।
आपको बता दें कि बीते 29 दिसंबर को निधि रात में घर से गायब हो गई थी। जिसकी तलाश में परिजन दर-दर भटक रहे थे। पिता अनिल कुमार ने बताया कि वह रोजगार के सिलसिले में गाजीपुर में रहते हैं और 30 दिसंबर को घर आए इसके बाद शक के आधार पर पड़ोसी दुर्गेश (पुत्र) चंदीश्वर के संबंध में जानकारी पुलिस टीम को दिया, जो इससे पहले भी घर में एक दो बार घुस चुका था। पुलिस ने जब आरोपी युवक को बुलाकर पूछताछ किया, तो आरोपी ने घटना में अपनी संलिप्ता से इन्कार कर दिया। मृतका के पिता अनिल ने बताया कि जब बेटी गायब हुई तो आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया, जिसमें साफ देखा गया कि एक दिन पहले 28 दिसंबर को निधि बाइक से जाती दिख रही है। 28 दिसंबर को घर से स्कूल के लिए निकली निधि स्कूल ना जाकर गोविंद साहब मेला देखने चली गई। इस मामले में जब स्कूल का रजिस्टर चेक किया गया, तो पता चला कि वह स्कूल नहीं आई थी।
लोगों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि जिस दिन से निधि गायब हुई थी, उसी दिन से आरोपी दुर्गेश की बाइक भी नहीं दिख रही थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में दिख रही बाइक के बारे में जब पड़ताल किया, तो बाइक चोरी की निकली। जिसे आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया थाना क्षेत्र के धरहरा गांव से 6 महीने पहले चुराया गया था। पूछताछ में आरोपी ने जब कुछ नहीं बताया तो पुलिस ने आरोपी युवक को बाइक चोरी के मामले में जेल भेज दिया।