images 6 - गांव में चोरी, 30 हजार नकद व लाखों के आभूषण चुराए।

गांव में चोरी, 30 हजार नकद व लाखों के आभूषण चुराए।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

गांव में चोरी, 30 हजार नकद व लाखों के आभूषण चुराए।

images 6 - गांव में चोरी, 30 हजार नकद व लाखों के आभूषण चुराए।

अयोध्या।

अयोध्या जिले के विधानसभा बीकापुर में भाजपा विधायक डॉ अमित सिंह चौहान के गांव महोली में सोमवार की रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए, वहां से 30 हजार नकद व करीब 10 लाख रुपये के सोने चांदी के जेवरात चुरा लिए। एक माह के भीतर रौनाही थाना क्षेत्र की यह आठवीं और सत्ती चौरा पुलिस चौकी की पांचवीं चोरी की वारदात है।

पीड़ित अनूप कुमार दुबे ने बताया कि छत के रास्ते दरवाजा तोड़ घर में घुसे चोरों ने पहले कमरों में सो रहे परिवारीजनों  को बाहर से कुंडी लगा कर बंद कर दिया। इसके बाद पूरे घर की तलाशी ली, बॉक्स व लॉकर तोड़कर उसमें रखे करीब 10 लाख रुपये के जेवरात व 30 हजार नकद चुरा ले गए। चोरी की भनक लगने पर हम लोगों ने गोहार लगाई लेकिन चोर भागने में सफल रहे।

सूचना पर एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी, सीओ सदर योगेंद्र कुमार, थाना प्रभारी रौनाही सुमित श्रीवास्तव फोरेंसिक टीम व डॉग स्कवॉयड के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व जांच की। प्रशिक्षित डॉग भी घर से बाहर सड़क पर आकर रुक गया। एसपी ग्रामीण ने बताया कि घटनास्थल के सामने स्थित पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी लगा है, उसकी फुटेज खंगाली जा रही है। चोरों की तलाश के लिए टीमें बनाई गई है।

एक माह के अंदर रौनाही थाना क्षेत्र की यह आठवीं और सत्ती चौरा पुलिस चौकी की पांचवीं चोरी की वारदात है। तकरीबन सभी घटनाओं में चोरों ने छत के रास्ते या दीवाल तोड़ कर चोरी कर लाखों का माल उड़ाया है। इससे संभावना जताई जा रही है कि चोरों का एक गिरोह इस इलाके में सक्रिय है। फिलहाल इन सभी वारदातों का खुलासा करने में पुलिस कामयाब नहीं रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *