गांधी संकल्प पदयात्रा का हुआ समापन

IMG 20191017 WA0040 - गांधी संकल्प पदयात्रा का हुआ समापन✍नितेश सिंह, मिल्कीपुर (अयोध्या)
  • महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती पर मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में चल रही तीन दिवसीय गांधी संकल्प पदयात्रा का समापन कार्यक्रम संपन्न हुआ। बीते 15 अक्टूबर से मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित हैरिंग्टनगंज बाजार से गांधी संकल्प यात्रा का शुभारंभ हुआ था, जो मिल्कीपुर ब्लाक क्षेत्र के कई गांवों से होते हुए अमानीगंज स्थित बाबू इंद्र बहादुर सिंह स्मारक महाविद्यालय पहुंची थी।
  • यात्रा के तीसरे दिन सांसद लल्लू सिंह एवं विधायक गोरखनाथ बाबा ने अमानीगंज बाजार से गांधी संकल्प पद यात्रा का शुभारंभ किया। अमानीगंज बाजार स्थित रामलीला मैदान में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद लल्लू सिंह ने अमानीगंज बाजार में देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी के नाम पर अटल मंडपम बारात घर का निर्माण कराए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी भारत में राम राज्य की स्थापना करना चाहते थे।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी के इस स्वप्न को साकार करने के लिए सबका साथ सबका विकास के साथ सबका विश्वास हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। राम राज्य की अवधारणा से प्रेरित केंद्र व प्रदेश सरकार गरीब से गरीब व्यक्ति के चेहरे पर खुशी का भाव लाने के प्रति कृत संकल्पित है। उन्होंने केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि अब बीमारी में कोई कर्जदार नहीं बन रहा है सरकार हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम के सहित 50 करोड़ लोगों को 5 लाख के मुफ्त इलाज की सुविधा दे रही है।
  • सांसद ने अपने प्रयास से अयोध्या जिले में कराए गए विकास कार्यों को भी गिनाया उन्होंने कहा कि मेरा पूरा प्रयास है कि अयोध्या का नाम पूरे विश्व के पटल में नंबर एक पर हो। समापन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक गोरखनाथ बाबा ने कहा कि आजादी के बाद से पहली बार केंद्र और प्रदेश में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी की मोदी योगी सरकार में सबसे ज्यादा विकास के काम हुए हैं उन्होंने कहा कि एक ऐसा निर्णय आने वाला है जिसको लेकर पूरा विश्व पैनी निगाहें गड़ाए हुए हैं। अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर निर्माण चंद दिनों में शुरू होने वाला है। उन्होंने महात्मा गांधी के सत्य अहिंसा और प्रेम का जिक्र करते हुए कहा कि हमें उनसे सीख लेने की जरूरत है आज गांव की गलियां अगर चमचम आ रही है तो वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष स्वच्छता अभियान की देन है।
  • अंतिम दिन गांधी संकल्प पदयात्रा अमानीगंज ब्लाक क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदपुर, डूंड़ी, विनायकपुर ओरवा, राय पट्टी, रामनगर अमावा सूफी और गदुरही बाजार पहुंची। ग़दर रही बाजार स्थित महापुरुष बाबा देवस्थान पर यात्रा का समापन हुआ। समापन समारोह में प्रमुख रूप से सांसद लल्लू सिंह एवं विधायक गोरखनाथ बाबा के साथ संकल्प यात्रा के जनपद प्रभारी ओमप्रकाश सिंह यात्रा के दिवस प्रभारी राकेश सिंह, बंशीधर शर्मा और विधानसभा प्रभारी जनार्दन मौर्य, विधायक निजी सचिव महेश ओझा राधेश्याम त्यागी, अखंड प्रताप सिंह संजीव सिंह,उत्तम सिंह योगेंद्र सिंह, अरविंद यादव, अरविंद पांडे बब्बन शुक्ला बबलू सिंह पवन पांडे मदन सिंह उमा नाथ पांडे सरजू दुबे ब्रह्म प्रकाश शुक्ला और रणधीर सिंह सुनील तिवारी अभिमन्यु मिश्रा, सिरताज अहमद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
  • बांस के लिए प्रशासनिक सेवा में चयनित मेधावी को सांसद विधायक ने किया सम्मानित
  • मिल्कीपुर क्षेत्र के अमानीगंज बाजार निवासी जगमोहन गुप्ता के प्रशासनिक सेवा में चयनित किए जाने के बाद सांसद लल्लू सिंह एवं विधायक गोरखनाथ बाबा ने होनहार प्रतिभावान मेधावी को सम्मानित किया और उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिभाएं किसी की मोहताज नहीं है सांसद श्री सिंह एवं विधायक श्री बाबा ने पिछड़े क्षेत्र के रूप में माने जाने वाले मिल्कीपुर क्षेत्र से प्रशासनिक सेवा में चयनित होकर क्षेत्र सहित समूचे जनपद का नाम रोशन किया है ऐसे मेधावी छात्र-छात्राओं के माता-पिता भी धन्य है जिन्होंने ऐसे निष्ठावान मेहनती एवं कर्मठी लाल को पैदा किया है उन्होंने क्षेत्र के छात्र छात्राओं का आह्वान करते हुए कहा कि वह भी आगे बढ़कर अपने क्षेत्र तथा परिवार का नाम रोशन करें।
Web Admin

Recent Posts

चोरी के सामान व तमंचे के साथ दो गिरफ्तार, दो दिन पूर्व हुई थी चोरी।

चोरी के सामान व तमंचे के साथ दो गिरफ्तार, दो दिन पूर्व हुई थी चोरी।… Read More

2 days ago

वाटर प्लांट में संदिग्ध परिस्थितों में मिला युवक का शव, परिजनों जताया हत्या का शक। अयोध्या।

वाटर प्लांट में संदिग्ध परिस्थितों में मिला युवक का शव, परिजनों जताया हत्या का शक।… Read More

2 days ago

चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार।

चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार। अम्बेडकर नगर। अम्बेडकर नगर जिले के जैतपुर थाना… Read More

2 days ago

पहलगाम की घटना के विरोध में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन।

पहलगाम की घटना के विरोध में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन। अयोध्या। अयोध्या कश्मीर के पहलगाम… Read More

3 days ago

परिवार पर दबंगों का हमला,बच्चों के खेलने को लेकर हुआ था विवाद, मुकदमा दर्ज।

परिवार पर दबंगों का हमला,बच्चों के खेलने को लेकर हुआ था विवाद, मुकदमा दर्ज। बीकापुर_अयोध्या।… Read More

3 days ago

कॉलेज जा रहे छात्र को पिकअप ने मारी टक्कर, गंभीर हालत में मेडिकल रेफर।

कॉलेज जा रहे छात्र को पिकअप ने मारी टक्कर, गंभीर हालत में मेडिकल रेफर। बीकापुर_अयोध्या।… Read More

3 days ago

Warning: Undefined variable $tags_ids in /home/onlinesa/public_html/wp-content/plugins/accelerated-mobile-pages/classes/class-ampforwp-infinite-scroll.php on line 216