गांजा बिक्री का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक को भेजा जेल।
मिल्कीपुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के मिल्कीपुर सर्किल के थाना इनायत नगर क्षेत्र में एक दिन पूर्व अवैध गांजा बिक्री करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। जिसके बाद इनायत नगर पुलिस ने गांजा बिक्री करने वाले आरोपी युवक को 11 सौ ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
सर्किल क्षेत्र के कुचेरा बाजार, बारुन बाजार, हैरिग्टनगंज, रेवतीगंज, शाहगंज में इस वक्त बड़े पैमाने पर गांजा का कारोबार फल- फूल रहा है। इस गांजे की जद में काफी युवा भी आ रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार पान की दुकानों से लेकर किराना की दुकानों पर गांजे की बिक्री हो रही है।
पुलिस के अनुसार इनायत नगर पुलिस टीम को मुखबिर ने सूचना मिली कि गांजा बिक्री करने वाले जिस युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वह थाना क्षेत्र के मिल्कीपुर तिराहा के पास खड़ा है तथा उसके हाथ में पैकेट में भी कुछ मौजूद है। जानकारी मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए मौके से आरोपी युवक को पकड़कर तलाशी ली तो उसके पास से 11 सौ ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।
प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह ने बताया कि संतोष कुमार वर्मा पुत्र भगवती प्रसाद वर्मा निवासी ग्राम अनैया बारी थाना महाराजगंज मिल्कीपुर बाजार में भाड़े के मकान में रहकर दुकान चला रहा था। दुकान से ही अवैध गांजा की बिक्री कर रहा था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, वायरल वीडियो का संज्ञान लेने के बाद आरोपी को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर थाने ले आई और उसके खिलाफ़ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया।