गांजा तस्कर गिरफ्तार, 1.2 किलो गांजा और नगद बरामद, न्यूज पेपर में छिपाकर ले जा रहा था गांजा।
सुल्तानपुर।
सुलतानपुर जिले में पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जयसिंहपुर थाना पुलिस ने करौंदी शराब ठेका के पास से करौंदी गांव के भरतलाल उर्फ रामभरत को पकड़ा है।
पुलिस ने आरोपी के पास से 1.275 किलो अवैध गांजा बरामद किया है। गांजे को 57 पुड़िया अखबारी कागज में और 16 पुड़िया पारदर्शी पन्नी में छिपाकर रखा गया था। इसके अलावा आरोपी के पास से 1540 रुपए की नकदी और एक ITEL की-पैड मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। जयसिंहपुर थाने में आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।