6froud - गलत चौहद्दी दिखा किया जमीन का बैनामा, हड़पे 16.70 लाख।

गलत चौहद्दी दिखा किया जमीन का बैनामा, हड़पे 16.70 लाख।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

गलत चौहद्दी दिखा किया जमीन का बैनामा, हड़पे 16.70 लाख।

6froud - गलत चौहद्दी दिखा किया जमीन का बैनामा, हड़पे 16.70 लाख।

अयोध्या।

अयोध्या नगर कोतवाली के जनौरा क्षेत्र में एक आवासीय भूखंड की गलत चौहद्दी दर्शा बैनामा और रकम हड़प लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिलाधिकारी से शिकायत के बाद पुलिस ने उपनिरीक्षक समेत पांच के खिलाफ गबन, धोखाधड़ी और कूटरचना की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
बीकापुर स्थित केनरा बैंक शाखा में प्रधान कैशियर के पद पर तैनात मूल रूप से अंबेडकरनगर जिले के ग्राम इटवा (तेजापुर) मदारभारी निवासी पीड़ित सचिन सिंह का कहना है मकान निर्माण के लिए जमीन की तलाश के दौरान उनकी मुलाकात जनौरा गाँव में प्लाटिंग कर जमीन का कारोबार करने वाले राजेश सिंह, विजय सिंह , विराट सिंह तथा रणधीर सिंह से हुई।
राजेश सिंह ने अपने भाई अरविन्द कुमार सिंह का प्लाट बता 1078 वर्ग फिट का सौदा 16.70 लाख में तय किया। बैंक से आवास ऋण स्वीकृत करवा उन्होंने जमीन का बैनामा कराया। दाखिल खरिज के बाद निर्माण करवाने लगे तो बगल के जमीन मालिक ने आपत्ति कर पुलिस से काम बंद करवा दिया। छानबीन कराई तो पता चला कि बैनामा युक्त जमीन ही मौके पर नहीं है और फर्जीवाड़ा कर गलत चौहद्दी दिखाई गई है।
तगादा के बावजूद आधी रकम राजेश, विजय, विराट व रणधीर के पास होने का वास्ता दिया गया और रकम वापस नहीं की गई। दबाव बनाने पर प्रतापगढ पुलिस लाइन में तैनात तथा फ्लैट नं 225 सेकेण्ड फ्लोर तुलसियानी चाम्सवुड रेसीडेन्सी लुकरगंज प्रतापगढ़ निवासी उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार सिंह उनको फर्जी मामले में फंसाने की धमकी देने लगे। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अश्विनी कुमार पांडेय का कहना है कि मामले की तहकीकात कराई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *