गर्भवती की मौत के मामले में पति समेत सास-ससुर पर दहेज हत्या की प्राथमिकी।
अयोध्या।
अयोध्या जिले थाना खंडासा के जयराजपुर गांव में बीते 29 दिसंबर को हुई नवविवाहिता की मौत के पांच दिन बाद पुलिस ने पति व सास ससुर के खिलाफ दहेज हत्या व महिला उत्पीड़न का केस दर्ज किया है। मामले में उसके भाई ने दहेज उत्पीड़न, हत्या का आरोप लगाया था। बुधवार को उन्होंने एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी से मिलकर कार्रवाई की मांग की थी।
आपको बता दें कि गांव निवासी वैशाली मौर्या का शव घर के एक कमरे में फंदे से लटका मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग की बात सामने आई थी। मृतका दो माह की गर्भवती भी थी। उसके भाई राजेश कुमार निवासी कुचेरा बाजार थाना इनायत नगर ने बताया था कि उसकी बहन वैशाली की शादी 17 फरवरी 2024 को श्रवण कुमार मौर्य के साथ हुई थी। पति नोएडा शहर में रहकर मेहनत मजदूरी करता है। जबकि वैशाली गांव के घर में रहती थी। आरोप लगाया कि उसके ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर उसकी बहन को प्रताड़ित करते थे। मांग पूरी न होने पर उन्होंने उसकी हत्या कर दी।
खंडासा थाना प्रभारी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर पति श्रवण कुमार, ससुर गया प्रसाद व सास गंगाजली के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।