1673496680499 - गरीब दिव्यांग ने DM से लगाई गुहार, न्याय नहीं मिला तो कर लूंगा आत्मदाह।

गरीब दिव्यांग ने DM से लगाई गुहार, न्याय नहीं मिला तो कर लूंगा आत्मदाह।

तारुन-अयोध्या

गरीब दिव्यांग ने DM से लगाई गुहार, न्याय नहीं मिला तो कर लूंगा आत्मदाह।

1673496680499 - गरीब दिव्यांग ने DM से लगाई गुहार, न्याय नहीं मिला तो कर लूंगा आत्मदाह।

अयोध्या।

जिले के विकासखंड तारुन अंतर्गत एक गांव में विकलांग व्यक्ति की पत्नी को आवासों की आवंटित हुई लाभार्थी की सूची में नाम शामिल है। लेकिन ग्राम पंचायत सचिव ने अपात्र बताते हुए नाम खारिज करने की बात कहीं। बुधवार को पीड़ित ने इसकी शिकायत खंड विकास अधिकारी सहित जिलाधिकारी अयोध्या से की है। मामला फतेहपुर कमासिन गांव का है।
पीड़ित राकेश गिरी पुत्र स्व० श्याम नरायन गिरी ने शिकायती पत्र में कहा है कि 80 परसेंट विकलांग है और छप्पर के मकान में रहता है। पीड़ित की पत्नी कमलेश के नाम आवास आवंटित हुआ है। आरोप है संबंधित ग्राम पंचायत सचिव आवास के एवज में दस हजार रुपए की मांग कर रहे हैं। पीड़ित विकलांग व गरीब होने के चलते मांग को पूरी न कर सका जिसके कारण सेक्रेटरी ने आवास को खारिज करने की बात कही। जिससे आहत होकर पीड़ित वीडीओ सहित एसएचओ तारुन व डीएम अयोध्या से आवास खारिज होने पर ब्लॉक मुख्यालय तारुन पर आत्मदाह कर लेगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी कर्मचारियों और अधिकारियों की होगी। इस संबंध में जानकारी करने पर खंड विकास अधिकारी अनीश मणि पांडे का मोबाइल नंबर स्विच ऑफ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *