गरीबों एवं बेसहारों के मसीहा थे देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई – गोरखनाथ बाबा

मिल्कीपुर - आयोध्या

IMG 20191225 WA0022 - गरीबों एवं बेसहारों के मसीहा थे देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई - गोरखनाथ बाबा✍नितेश सिंह मिल्कीपुर, अयोध्या

  • देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई के जन्मदिवस के अवसर पर मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर पर मरीजों में फल तथा तहसील मुख्यालय पर क्षेत्रवासी गरीबों में कंबल वितरित किया। तहसील मुख्यालय पर आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ गोरखनाथ बाबा ने स्वर्गीय अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि तथा दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम को सांसद प्रतिनिधि जनार्दन मौर्य व भाजपा नेता अरुण गुप्ता तथा अशोक मिश्रा ने संबोधित किया।
  • कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक श्री बाबा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी गरीबों व बेसहारों के मसीहा थे। इसीलिए उनके जन्मदिन पर भीषण ठंड से बचने के लिए गरीबों को कंबल वितरित किया गया। साथ ही साथ मिल्कीपुर की जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संशोधन बिल में सभी जगह दंगा फसाद देखने को पाए गए लेकिन अपने मिल्कीपुर विधानसभा में अभी तक इन मामलों में एक भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। हम अपने विधानसभा क्षेत्रवासियों से यही कामना करते हैं कि यहां की जनता हमारा इसी तरह सहयोग करती रहे जिससे मिल्कीपुर को हम और भी ऊंचाइयों तक ले जा सके। इसी के साथ साथ क्षेत्र के सभी जनता को बधाई दी।IMG 20191225 WA0021 - गरीबों एवं बेसहारों के मसीहा थे देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई - गोरखनाथ बाबा
  • उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर अशोक कुमार शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस मौके पर भाजपा नेता चंद्रबली सिंह , विधायक निजी सचिव महेश ओझा, सांसद प्रतिनिधि जनार्दन मौर्य, अजीत मौर्य, अरुण गुप्ता, बिंदेश्वरी दुबे, लाल चंद्र चौरसिया, तहसीलदार अरविंद त्रिपाठी, नायब तहसीलदार हृदय राम तिवारी, क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय, थाना प्रभारी इनायत नगर अशोक कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष मिल्कीपुर अजय तिवारी, मंडल अध्यक्ष कुचेरा अर्जुन सिंह, अशोक मिश्रा, व अरुणोदय तिवारी सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता व सीएचसी ऑन पेंसिल कर्मी तथा ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *