गन्ने के मूल्य में कोई वृद्धि नहीं, संविदाकर्मियों को 7वें वेतनमान का लाभ।

लखनऊ।
उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों के लिये बुरी खबर है. प्रदेश में मौजूदा पेराई सत्र में गन्ने के मूल्य में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है. इसका फैसला मंगलवार को हुई UP कैबिनेट की बैठक में लिया गया. कैबिनेट बैठक के बाद वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि कैबिनेट बैठक में 11 अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी है।
पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी अर्ली 350, सामान्य 340, अन्य 335 रुपये प्रति क्विंटल गन्ने का मूल्य तय किया गया है. पिछले वर्ष निर्धारित गन्ना मूल्य में कोई बदलाव नहीं हुआ है. कैबिनेट की बैठक में टाटा टेक्नोलॉजी के जरिये UP के 150 औधोगिक संस्थानों ITI का उन्नयन करने का फैसला लिया गया है. निर्धारित चयन प्रक्रिया से चयनित सभी संविदाकर्मियों को सातवें वेतनमान का लाभ देने का भी फैसला लिया गया है।
संविदाकर्मियों को सातवें वेतनमान का लाभ देने के लिए 29 करोड़ का व्यय भार आएगा. X-Rays टेक्नीशियन और X-Rays लैब टेक्नीशियन के लिए परिषद का गठन करने का फैसला लिया गया. UP स्टाम्प रजिस्ट्रेशन विभाग समूह ग और घ की सेवा नियमावली में भी संशोधन किया गया है. कैबिनेट ने हरदोई-लखनऊ बार्डर पर टेक्सटाइल पार्क के लिए भूमि हस्तांतरण के प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगाई है।