गन्ने के खेत में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस।
पूराबाजार_अयोध्या।
अयोध्या जिले के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैसिंह दर्शन नगर गौराघाट मार्ग पर शनिवार देर रात एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गन्ने के खेत में मिला है। जिसकी शिनाख्त थाना क्षेत्र के अलावलपुर मजरे कोड़रा निवासी दीपक वर्मा 22 वर्ष (पुत्र) गोविन्द नरायन वर्मा के रूप में हुई। सूचना पाकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक अभी जांच की जा रही है। परिवारजनों से भी पूछताछ की जा रही है।