✍नितेश सिंह, अयोध्या
- देश में लॉकडाउन से ही जरूरतमंदो को राहत एव बचाव किट वितरित कर रहे जय बाला जी शिक्षण प्रशिक्षण सेवा संस्थान ने इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए संस्थान की तरफ़ से प्रधानमंत्री राहत कोष में 26 हज़ार रुपया का आज अरिक्त सहयोग दिया है।
- शुक्रवार को संस्थान के अध्यक्ष वा गन्ना समिति के चेंयरमैंन दीपेन्द्र सिंह ने सांसद लल्लू सिंह को उन के आवास पर 26 हज़ार रुपए का चेक सौंपा. चेक सौंपने के बाद श्री सिंह ने कहा की देश आज संकट के दौर से गुजर रहा है प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और राज्य सरकार पूरी तनमयता के साथ देशवासियों को इस संकट से उबरने में लगी है जिले के सांसद लल्लू सिंह के निर्देश में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संस्थान के पदाअधिकारियों पूरी समर्पण भावना के साथ ग़रीबों और ज़रूरतमंदो की सेवा में लगे हैं ऐसे में देश को जल्द ही कोरोना पर विजय मिलेगी।
- इस दौरान पूर्व भाजपा जिलाअध्यक्ष अवधेश पांडेय बादल,अंकुर सिंह,अनुराग सिंह सहित संस्थान के कई अन्य पदाधिकारी मौजुद रहे।