गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दो युवकों की दर्दनाक मौत।

अयोध्या आस-पास

गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दो युवकों की दर्दनाक मौत।

1674721426211 - गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दो युवकों की दर्दनाक मौत।

अयोध्या।

प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर पूराकलंदर थाना क्षेत्र के मैनुद्दीनपुर गांव के पास सड़क पर चीनी मिल की फ्रेसमेट गिरने के बाद बरसात के बाद फिसलन हो गई। जिसके चलते कई वाहन पलट गए, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए हैं। बुधवार की रात बाइक से शिवम सिंह निवासी दलपतपुर थाना मोतीगंज गोंडा अपने साथी के साथ जा रहे थे।  सड़क पर फिसलन के चलते फिसल कर जाकर ट्रक से टकरा गए। उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां शिवम सिंह को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। रात लगभग 12 बजे तारुन थाना क्षेत्र के बल्ली कृपालपुर निवासी राजू पाल और छोटू वर्मा गन्ना लादकर टैक्टर ट्राली से जा रहे थे। जैसे मैनुद्दीनपुर गांव के पास पहुंचे वैसे ट्रैक्टर ट्राली पलट गई। जिसके नीचे दोनों दब गए। पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी से गन्ना हटवा कर दोनों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।वहीं सड़क पर फिसलन के कारण कई बाइक सवार गिर कर घायल हो गए। थाना प्रभारी केके मिश्र ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *