IMG 20230119 193931 017 - गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, ट्राली के नीचे दबकर 52 वर्षीय अधेड़ गंभीर रुप से घायल।

गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, ट्राली के नीचे दबकर 52 वर्षीय अधेड़ गंभीर रुप से घायल।

मिल्कीपुर-अयोध्या

गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, ट्राली के नीचे दबकर 52 वर्षीय अधेड़ गंभीर रुप से घायल।

IMG 20230119 193931 017 1 - गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, ट्राली के नीचे दबकर 52 वर्षीय अधेड़ गंभीर रुप से घायल।

अयोध्या।

इनायत नगर थाना क्षेत्र के मिल्कीपुर-खजुराहट मार्ग पर ग्राम अछोरा में गन्ना लदी ट्राली पलट गई। जिसमें ट्राली के नीचे एक व्यक्ति दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन व ग्रामीणों के सहयोग से गन्ने को हटवा कर पीड़ित की जान बचाई।
बताया गया कि बुधवार को अपराहन करीब 3:30 बजे गन्ना मिल को जा रही गन्ना लदी ट्राली मिल्कीपुर खजुराहट मार्ग पर खड़भड़िया चौराहे के पास ग्राम अछोरा में पलट गई। ट्राली पलटते ही गुहार मची की गन्ना लदी ट्राली के नीचे तीन चार लोग दब गए हैं। लोगों ने पुलिस व एंबुलेंस को फोन किया और देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने क्रेन व ग्रामीणों की मदद से ट्राली और गन्ना हटवाया। जिसके नीचे ग्राम अछोरा मजरे बिजई का पुरवा निवासी बुधिराम विश्वकर्मा दब गए थे। इनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है पुलिस ने एंबुलेंस के द्वारा इन्हें इलाज के लिए मिल्कीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया है। मिल्कीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि राहिल बुधराम का कुल्हा फैक्चर हो गया है तथा दाहिने पैर का घुटना भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया है। वहीं इनायतनगर इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में ले लिया गया है। चोटिल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *