गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस द्वारा बरती जा रही है चौकसी।
बीकापुर_अयोध्या ।
गणतंत्र दिवस को लेकर कोतवाली पुलिस द्वारा विशेष सतर्कता बरती जा रही है। एसएसपी के आदेश पर पुलिस टीम द्वारा संवेदनशील स्थानों पर गश्त और निगरानी की जा रही है। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार देर शाम बीकापुर कोतवाली की पुलिस टीम पुलिस एक्शन में दिखाई पड़ रही है। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप कुमार सिंह एवं कोतवाली बीकापुर के प्रभारी निरीक्षक सुमित कुमार श्रीवास्तव पुलिस टीम के साथ देर रात तक क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों पर भ्रमण करते रहे। कस्बा बीकापुर के अलावा बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के खजुरहट क्षेत्र में कस्बा, ढाबा तथा रेलवे स्टेशन सहित तमाम संवेदनशील स्थलों पर सीओ संदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस ने पैदल गस्त करते हुए लोगों को जरूरी निर्देश जारी किए। पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि अयोध्या प्रयागराज रेलखंड पर स्थित खजुरहट मलेथू कनक कनक तथा चौरे बाजार रेलवे स्टेशन सहित महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस की पैनी नजर है। उन्होंने बताया कि जागरूक लोगों के साथ रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों को भी एतिहात बरतने के लिए जरूरी निर्देश दिया गया है।