रुदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राज मार्ग पर स्थित मुजफ्फरपुर गाव के समीप बिगड़ी खडी ट्रक मे पीछे से कार जाकर घुस गयी।जिससे कार के परखच्चे उड गये कार मे सवार तीन लोग गम्भीर रुप से घायल हो गये।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी रुदौली भेजवाया जहां चिकित्सको ने लखनऊ रेफर कर दिया।
भेलसर पुलिस चौकी प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया कि शनिवार भोर मे लखनऊ की तरफ से तेज रफ्तार से जा रही कार आरजे 29 सीए/4489 गोरखपुर जा रही थी जैसे ही वह मुजफ्फर पुर गांव के सामने पहुंची कार हाइबे पर बिगड़ी खड़ी ट्रक यूपी 78 बीटी 6335 मे पीछे से जा घुसी।कार मे हरिमोहन 40,चमन चन्द्र शर्मा 38 व मलखान 35 गम्भीर रुप से घायल हो गये।
जिन्हें गम्भीर हालत में सीएचसी रुदौली भेजवाया गया जहां से डाक्टरों ने हालत गम्भीर देख सभी घायलों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। जहा पर घायलों की हालत निराशा जनक बतायी जा रही है अभी तक किसी पक्ष से कोई तहरीर नही मिली है मिलते मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।