नितेश सिंह ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
- मवई ब्लाक के माजनपुर गांव मे आबादी के रास्ते मे लगे खण्डजे का कुछ महिलाओ ने दिन दहाड़े उखाड़कर फेंकने लगी।मामले की वीडियो वायरल होने प्रशासन के हाथ पांव फूल आए आनन फानन मे पहुंची मवई पुलिस ने दो महिला को पकड़ कर थाने ले आई और शान्त भंग की धारा मे चलान कर दिया।
- जानकारी के अनुसार ग्राम प्रधान राजेंद्र रास्ता पर खण्डजा निर्माण करा रहे थे।आरोप है कि गांव के मीशन अब्बास पुत्र एजाज हुसैन,इब्ने हसन पुत्र अल्ताफ हुसैन,मो•मेहदी ऊर्फ बब्लू व नसरीन बानो व लाडली बेगम के द्वारा निर्माणाधीन खण्डजा के अवरुद्ध पैदा करने लगे ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव के द्वारा बार बार लोगो के समझाने के बावजूद भी उक्त लोग नही माने तब खण्ड विकास अधिकारी श्रीकृष्णा,पंचायत सचिव करुना शंकर व ग्राम प्रधान राजेंद्र ने लगभग सप्ताह भर पूर्व तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी।
- आरोप है कि मवई पुलिस मामले को ठण्डे बस्ते मे डालकर कुम्भकर्णी नींद मे सो गई।बुधवार को सुबह आरोपियो के घर की महिलाओ ने निर्माण हुए खण्डजे को उखाड़कर फेंकने लगी जिसकी वीडियो वायरल हो गई। वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमा के हाथ पांव फूल आए।
- आनन फानन मे डायल 100 व थानाध्यक्ष विनोद कुमार मौके पर पहुंच कर दो महिलाओ को गिरफ्तार कर थाने ले आये और सप्ताह भर पूर्व दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दोनो महिलाओ को शांति भंग की धारा में एसडीएम ज्योति सिंह के सामने पेश किया जिन्हें एसडीएम ने जेल भेज दिया।
- वही पंचायत सचिव करूना शंकर ने बताया कि अगर पहले ही दी गई तहरीर पर पुलिस कार्रवाई कर देती तो आज हजारो रुपए की क्षति बिकास खण्ड को नही होती और न ही उक्त आरोपी 22 मीटर बचा खण्डजा को लगाने से रोक पाते जबकि जिस जमीन पर खण्डजा निर्माण हो रहा था वह आबादी की जमीन बताई जाती है।