खेल छात्रावास ढाभासेमर की टीम ने जीती फुटबॉल प्रतियोगिता।
गोसाईगंज_अयोध्या।
यंग्स क्लब के तत्वावधान में संचालित शिव माधव स्मारक फुटबॉल प्रतियोगिता खेल छात्रावास ढाभासेमर की टीम ने जीत ली। फाइनल में रविवार को ढाभासेमर ने आजाद स्पोर्टिंग क्लब टांडा को 3-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
समापन पर गोसाईगंज के विधायक अभय सिंह ने विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि खेल में हार-जीत लगी रहती है। हार से ही जीत का रास्ता निकलता है। इस अवसर पर पूर्व सांसद हरिओम पांडेय, क्लब के महासचिव गिरिजाशंकर सिंह, प्रभाशंकर वर्मा, बलराम आदि मौजूद रहे।