खेली गई सौहार्द की होली, रामलला के पुजारी के आश्रम पर हिंदू और मुस्लिम रहे पक्षकार ने गले मिल लगाया गुलाल ।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

खेली गई सौहार्द की होली, रामलला के पुजारी के आश्रम पर हिंदू और मुस्लिम रहे पक्षकार ने गले मिल लगाया गुलाल ।

1677812216185 - खेली गई सौहार्द की होली, रामलला के पुजारी के आश्रम पर हिंदू और मुस्लिम रहे पक्षकार ने गले मिल लगाया गुलाल ।

अयोध्या। 

रंगभरी एकादशी की पूर्व संध्या पर अयोध्या में सौहार्द की होली खेली गई। रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के आश्रम पर हिंदू और मुस्लिम रहे पक्षकारों ने होली खेलकर देश में भाईचारे का संदेश दिया। बाबरी पक्षकार रहे इकबाल अंसारी,रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के साथ राम मंदिर समर्थक अनीश खान उर्फ बबलू खान, भारतीय खाद्य निगम सलाहकार समिति के सदस्य अनूप चौधरी ने एक दूसरे के साथ गले मिल गुलाल लगाया। रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि होली सदभाव का पर्व है। इस पर्व पर सारे कटुता को भूल देश और समाज के लिए एक होना चाहिए। इस दिन जिस प्रकार सभी रंग एक-दूसरे का भेद भूल एक में मिलकर आनंद देते हैं उसी तरह हम सभी को एक होकर समाज की बेहतरी का संदेश देना चाहिए। अयोध्या हमेशा से एकता के भाव की पोषक रही है।अनूप चौधरी ने कहा कि अयोध्या हमेशा से देश के निर्माण में महत्वपूर्ण रोल करती रही है। आज पूरे विश्व में अयोध्या को लेकर उत्सुकता है। अब हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि हम इस पावन नगरी से विश्व को सुखद और आनंद से परिपूर्ण संदेश देकर विश्व के कल्याण में योगदान दें।इस अवसर पर रामलला के पुजारी प्रदीप दास, महंत सत्येंद्र दास वेदांती,दिवाकराचार्य आदि ने भी खेली सौहार्द की होली खेल पूरे देश में अमन चैन और सौहार्द के लिए संदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *