खेत में सो रहे अधेड़ किसान की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या
नहीं रुक रही है हत्या की घटनाएं
मवई/अयोध्या
थाना मवई क्षेत्र में खेत में सो रहे अधेड़ किसान की धारदार हथियार से गला रेत कर अज्ञात लोगो ने हत्या कर दी।परिजन की सूचना पर पहुंची मवई की पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव को क़ब्ज़े में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार थाना मवई के बैशन पुरवा मजरे कसारी गांव में राजबली निषाद आयु 55 वर्ष पुत्र श्रीराम निषाद की बीती 30 जून की रात बेरहमी से धार दार हथियार से हत्या कर दी गई।राजबली रात 8 बजे में खेतों की रखवाली करने गए थे जहां रात धारदार हथियार से उसका गला काट कर हत्या कर दी गई।सुबह देर तक जब वह वापस घर नहीं लौटे तो बेटी कमलेशा ने खेत में जाकर देखा तो उसके पिता की खून से लथपथ लाश पड़ी मिली।वह किसी तरह भाग कर घर आई और परिजनों को जानकारी दी।
सूचना पर रोते बिलखते सभी परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और फोन कर पुलिस को सूचना दी।सूचना पाकर सैदपुर चौकी प्रभारी जय किशोर अवस्थी,थानाध्यक्ष मवई,पुलिस क्षेत्राधिकारी रुदौली मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेजा।चौकी प्रभारी श्री अवस्थी ने बताया कि मृतक के लड़के संतोष की ओर से अज्ञात लोगों के नाम तहरीर दी गयी है।धारा 302 के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है।मामले की जांच हर पहलू से की जा रही है।फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड व् स्वाट टीम भी मौके पर पहुंची है।
प्रदेश में जंगलराज कायम………………गया शंकर निषाद
मवई थाना के बैशन पुरवा मजरे कसारी में धारदार हथियार से गला रेत कर किसान की हत्या पर आक्रोश जताते हुए बसपा के विधान सभा प्रभारी गया शंकर निषाद ने कहा कि प्रदेश में जंगलराज कायम है हत्या पर हत्या हो रही है आम आदमी से ले कर अधिकारी तक सुरक्षित नही है।
अपराधी बेलगाम हो गए है।पूरे प्रदेश में रोज़ हत्याए हो रही है।न आम आदमी सुरक्षित है न अधिकारी।पूरे प्रदेश में खास कर पिछड़े और अनुसूचित जाति के लोगो को परेशान किया जा रहा है और उन्ही की हत्याए हो रही है ऐसी स्थिति में प्रदेश के मुख्यमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।श्री निषाद ने राजबली निषाद की हत्या पर दुख जताते हुवे जल्द से जल्द दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की है।