मवई थाना क्षेत्र के ग्राम मल्लहन पुरवा मजरे द्वारिकापुर में खेत में बकरी चली जाने से नाराज तीन सगे भाइयों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी।सूचना पाकर पी आर बी 0925 के पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुँच कर घायल को सी एच सी मवई में भर्ती कराया।ग्राम मल्लहन के पुरवा के विनोद कुमार पुत्र राम किशोर की बकरी सदाराम के खेत में चली गयी इससे नाराज सदाराम, तथा उनके दोनों भाई मायाराम,कुट्टर ने विनोद कुमार की लाठी डण्डों से जमकर पिटाई कर दी।
घटना की जानकारी मायाराम पुत्र राधेश्याम ने डायल 112 पर कर दी।सूचना पाकर पी आर बी 0925 के पुलिस कर्मी उमेश कुमार तथा संजीव कुमार ने तत्काल मौके पर पहुँच कर घायल उमेश कुमार को लेकर सी एच सी मवई में भर्ती कराया।
प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभान यादव ने बताया कि अभी तक तहरीर नही मिली है तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।