खेत की सिंचाई कर रहे परिवार पर जानलेवा हमला, युवक को पीटकर मार डाला – तीन घायल।
सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर जिले में बुधवार सुबह एक परिवार के सदस्य एक साथ खेत की सिंचाई कर रहे थे। इसी बीच गांव के कुछ लोगों ने लाठी डंडे से हमला बोल दिया। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। जबकि परिवार की महिला समेत तीन घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा है। जबकि मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना पर पहुंचे एसपी सोमेन वर्मा ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए जल्द ही मामले में वर्क आउट की बात कही है।
कोतवाली देहात के सोनबरसा गांव निवासी जितेंद्र यादव , ह्रदय राम यादव, संत कुमार यादव व शांति देवी खेतो की सिंचाई कर रहे थे। इसी बीच किसी बात को लेकर संदीप वर्मा, गोलू वर्मा व गौतम वर्मा से विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दूसरे पक्ष के लोगो ने लाठी डंडे से पिटाई करने लगे। आरोप है कि दूसरे पक्ष के संदीप बर्मा, गोलू वर्मा व गौतम वर्मा की पिटाई से जितेंद्र (35) को गंभीर चोट आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही ह्रदय राम यादव, संत कुमार यादव व शांति देवी को गंभीर चोट आई। चीख पुकार पर पहुंचे ग्रामीणों को देख आरोपों मौके से फरार हो गए।
ग्रामीणों की सूचना पर सीओ लम्भुआ अब्दुस सलाम, सीओ जयसिंहपुर प्रशांत सिंह, अतिरिक्त एसडीएम संजीव कुमार यादव, कोतवाली देहात थानाध्यक्ष श्याम सुंदर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना पर पहुंचे एसपी सोमेन वर्मा ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।