खून से लथपथ मिला युवक का शव।
अयोध्या।
अयोध्या के कोतवाली क्षेत्र निकट शारदा सहायक नहर की पटरी के किनारे लगी झाड़ियों में एक युवक का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव के शरीर पर धारदार सीने में कई वार के निशान थे। उसके गले को भी बेरहमी से रेतकर गया था। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल सीओ सहित एसपी ग्रामीण मौके पर पहुंचे घटनास्थल की बैरिकेडिंग कर काफी देर तक छानबीन की। फील्ड यूनिट की टीम भी घटनास्थल पर मिली कुछ संदिग्ध वस्तुओं का परीक्षण किया।
कोतवाल देवेंद्र सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर एक मोटरसाइकिल भी मिली है। और मोटरसाइकिल से मिले कागजात के आधार पर युवक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। सीओ रुदौली सतेंद्र भूषण तिवारी ने बताया मृतक युवक की पहचान बाराबंकी जिले के टिकैत नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत खेतासराय गांव निवासी सोनू पुत्र बाबू चौहान उम्र 20 वर्ष के रूप में हुई है। इन्होंने बताया घटनास्थल पर मिले साक्ष्य व परिजनों से बातचीत के दौरान मिले तथ्यों के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही।