IMG 20230615 232900 361 - खुलेआम चल रहा पीने-पिलाने का दौर, बार बनी शराब की दुकान। बीकापुर_अयोध्या।

खुलेआम चल रहा पीने-पिलाने का दौर, बार बनी शराब की दुकान। बीकापुर_अयोध्या।

बीकापुर - अयोध्या

 खुलेआम चल रहा पीने-पिलाने का दौर, बार बनी शराब की दुकान।

IMG 20230615 232900 361 - खुलेआम चल रहा पीने-पिलाने का दौर, बार बनी शराब की दुकान। बीकापुर_अयोध्या।

बीकापुर_अयोध्या।

वैसे तो शराब व बीयर की दुकानों पर बैठकर पीने-पिलाने पर पाबंदी है। बावजूद इसके बीकापुर स्टेट बैंक के निकट अंग्रेजी शराब की दुकान बार बनी हुई हैं। इसकी वजह से दुकान की तरफ से गुजरने वाली महिलाओं और युवतियों को भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

पुलिस को ऐसे ठिकानों का पता भी है, पर कार्रवाई से वह हिचकती हैं। दुकान संचालक की मनमानी का आलम यह है, कि वह दुकानों पर बिक्री तो करते ही हैं साथ ही शौकीनों को लुभाने के लिए उनके लिए तमाम सारी सुविधाएं भी उपलब्ध कराते हैं। नियम के मुताबिक किसी भी दुकान के निकट चखना की दुकान खोलने का अधिकार नहीं है। साथ ही दुकानों पर शराब पिलाने पर भी प्रतिबंध है। प्रतिबंध के बाद भी उनकी दुकानों के आस पास खाने-पीने के सारे इंतजाम और सुरक्षित स्थान भी मुहैया कराया जाता है।

images 2 8 - खुलेआम चल रहा पीने-पिलाने का दौर, बार बनी शराब की दुकान। बीकापुर_अयोध्या।

अनाधिकृत रूप से खराब दुकानों पर लगने वाले जमावड़े को दूर करने के लिए कई बार चेकिंग भी होती हैं, लेकिन चेकिंग शुरू होने से पहले ही सूचना पहुंच जाने का चलन खामियों पर पर्दा डालने के लिए भारी होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *