images 3 22 - खुद की राइफल से गले में लगी गोली, पीएससी के जवान की मौत।

खुद की राइफल से गले में लगी गोली, पीएससी के जवान की मौत।

अयोध्या उत्तर प्रदेश
खुद की राइफल से गले में लगी गोली, पीएससी के जवान की मौत।

images 3 22 - खुद की राइफल से गले में लगी गोली, पीएससी के जवान की मौत।

अयोध्या।

अयोध्या में थाना श्रीराम जन्मभूमि अंतर्गत वेद मंदिर क्रॉसिंग वन पर सुरक्षा में तैनात पीएससी के एक जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में गले में गोली लगने से मौत हो गई। घटना सुबह प्रातःकाल 6 बजे के आसपास की है।

मृतक जवान कुलदीप त्रिपाठी निवासी बांसी जिला सिद्धार्थ नगर, 25 बटालियन रायबरेली की बी कंपनी में तैनात था। उसे गोली खुद की राइफल से लगी है। अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम के कारण राइफल के बैरल में पानी चला गया था। बैरल की सफाई के दौरान यह हादसा हुआ। फिलहाल मौके पर फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है। उधर, पीएसी के जवान की मौत को लेकर आईजी पीएसी अपर्णा कुमार शुक्रवार की दोपहर अयोध्या पहुंची। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक जवान के परिजनों से मुलाकात की ढांढस बंधाया। कहा विभाग और सरकार परिवार के साथ, हर तरह की मदद होगी।

श्रीराम जन्मभूमि सुरक्षा में तैनात पीएसी जवान कुलदीप कुमार तिवारी की संदिग्ध परिस्थितियों में खुद की बंदूक से गोली लगकर मौत हो गयी थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *