IMG 20230913 220718 932 - खान मुबारक गैंग के शातिर अपराधी के घर पर मुनादी के साथ पुलिस ने की नोटिस चस्पा।

खान मुबारक गैंग के शातिर अपराधी के घर पर मुनादी के साथ पुलिस ने की नोटिस चस्पा।

अंबेडकरनगर - अयोध्या
खान मुबारक गैंग के शातिर अपराधी के घर पर मुनादी के साथ पुलिस ने की नोटिस चस्पा।

IMG 20230913 220718 932 - खान मुबारक गैंग के शातिर अपराधी के घर पर मुनादी के साथ पुलिस ने की नोटिस चस्पा।

अम्बेडकरनगर। 

अम्बेडकरनगर खान मुबारक गैंग के शातिर अपराधी के घर पर मुनादी के साथ पुलिस ने नोटिस चस्पा किया। माफिया खान मुबारक गैंग के सक्रिय अपराधी के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर बुधवार को हंसवर पुलिस के तरफ से नोटिस चस्पा कर मुनादी की कार्रवाई की गई। अचानक गांव में पुलिस के पहुंचने से हड़कंप मच गया। 

मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि हंसवर थाने के नसीराबाद गांव का कमरुल हसन सक्रिय अपराधी हैं। गैंगस्टर कोर्ट की अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित किया है। माफिया खान मुबारक के करीबी माने जाने वाले कमरुल हसन के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी। लंबे समय से गैर हाजिर होने पर न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आज की कार्रवाई की है। इस शातिर अपराधी के खिलाफ हंसवर थाने में हत्या समेत अन्य गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। बुधवार को हंसवर पुलिस ने डुग्गी पीटकर मुनादी की कार्रवाई को अंजाम दिया।

थानाध्यक्ष हंसवर रितेश कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर पुलिस बल के साथ मुनादी कराई गई है। इस दौरान उप निरीक्षक रामनरेश, उप निरीक्षक रामबली यादव, सहित अमलेश यादव, मुकेश कुमार, कृष कुमार सिंह आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *