खाद दुकान का लाइसेंस व सामान दिलाने के नाम पर हड़पे तीन लाख।
अयोध्या।
अयोध्या जिले हैदरगंज थाना क्षेत्र स्थित एक दुकानदार को खाद की दुकान का लाइसेंस और सामान दिलाने का झांसा देकर लग्जरी वाहन सवार लोगों ने तीन लाख से ज्यादा की रकम हड़प ली। पीड़ित ने पांच लोगों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थाना क्षेत्र निवासी संदीप कुमार का कहना है कि वह थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिहोरिया में किराना की दुकान चलाते हैं। 01 जुलाई को एक लग्जरी वाहन सवार कुछ लोग उनकी दुकान पर पहुंचे और विनय अस्थाना ने खुद को भूमि धारा एग्रो फर्टिलाइजर बरेली शाखा का शाखा अधिकारी, अनूप कुमार ने प्रबंधक व हरबंस सिंह, अनूप यादव व राकेश भदौरिया ने खुद को कर्मचारी बताया। इन लोगों ने भूमि धारा एग्रो फर्टिलाइजर के जैविक खाद, और बीज की दुकान का लाइसेंस तथा कंपनी का उत्पाद दिलाने की बात कही और भरोसे में लेकर बैंक डीडी और आरटीजीएस से कई किस्तों में लगभग तीन से चार लाख रुपये ले लिए। काफी दिन इंतजार के बावजूद न तो लाइसेंस मिला और न ही कोई उत्पाद।
प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अरशद ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर मामले की विवेचना कराई जा रही है।