खनन विभाग ने की बड़ी कार्यवाही, अवैध मिट्टी खनन करते मिले 2 ट्रैक्टर और 1 जेसीबी को सीज किया।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के थाना पूरा कलंदर क्षेत्र में देर रात खनन विभाग ने बड़ी कार्यवाही की है। अधिकारियों को मिट्टी खनन करते पाए गए 2 ट्रैक्टर और 1 जेसीबी को सीज कर दिया गया है। इसके अलावा मोरंग भरी ट्रक का 3 लाख 10 हज़ार का जुर्माना किया गया है। विभाग की इस कार्यवाही से जिले के खनन माफियाओं में खलबली मच गई है। विभाग की इस कार्यवाही की भनक लगने के बाद अयोध्या धाम, कैंट और रुदौली क्षेत्र में अवैध खनन का धंधा थम सा गया है। खनन अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने यह कार्यवाही की है।