खतरे के निशान से 19cm ऊपर हुई सरयू का जलस्तर, घाटों पर लगे खतरे की चेतावनी वाले बोर्ड|
अयोध्या|
सरयू नदी खतरे के निशान से 19 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। जिसको लेकर निचले क्षेत्रों में रहने वाले लोगो के लिए खतरा मंडरा रहा है। वहीं अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं को भी सरयू नदी में अब खतरे से बचाए जाने के लिए सरयू के घाटों पर जिला प्रशासन ने जंजीर के अंदर स्नान करने के साथ ही स्थान स्थान पर खतरे की चेतावनी वाले बोर्ड भी लगा दिए गए हैं।
पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश और प्रदेश भर में हुई भारी वर्षा के कारण अयोध्या की सरयू नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है मौजूदा समय में सरयू का जलस्तर खतरे के निशान को पार करके 19 सेंटीमीटर ऊपर बह रहा है जिसके कारण निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है प्रशासन अलर्ट मोड पर है और सहयोग के आसपास बसे हुए गांव में अलर्ट जारी कर दिया गया है। सरयू का जलस्तर प्रति घंटे 1 सेंटीमीटर बढ़ रहा है। जब कि 2009 में सरयू का जलस्तर हाईएस्ट 94.10 दर्ज किया गया था सरयू नदी का खतरे का निशान 92.7 30 है सरयू का मौजूदा जल स्तर 93.20 चल रहा है जो खतरे के निशान से 19 सेंटीमीटर ऊपर है।
सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद अयोध्या में भी प्रशासन ने श्रद्धालुओं को भी सरयू नदी के तट पर गहरे पानी में स्नान करने पर प्रतिबंध लगा दिया है बकायदा पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है जो श्रद्धालुओं को गहरे पानी में स्नान करने से रोक रहे है सरयु की जलधारा में लगी हुई जंजीरों के आगे ही स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं से निवेदन किया जा रहा है। तो वहीं सभी घाटों पर चेतावनी वाले बोर्ड भी लगाए गए है।