राइजिंग स्टार शो से मशहूर हुई शास्त्रीय संगीत, मिथिला और अन्य लोकभाषाओं की जानी-मानी देश की पहली पंक्ति की गायिका मैथिली ठाकुर कल दस दिसम्बर कोअमानीगंज क्षेत्र के पूरे दला में समाजसेवी हरिओम तिवारी के यहाँ आयोजित प्रीतिभोज में लोक गीतो की छटा बिखेरेगीं।
ट्रू पावर कंपनी के एमडी एवं समाज सेवी हरिओम तिवारी के भाई शिव ओम तिवारी के विवाहोपरांत आयोजित प्रीतिभोज में अमानीगंज क्षेत्र के खंडा़सा पूरे दला में मशहूर गायिका मैथिली ठाकुर अपने भाइयों के साथ संगीत की छटा बिखेरेंगीं। शो के दौरान उनके दोनों भाई है अयाची और रिषभ भी मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं कार्यक्रम में माननीयों के साथ जिले के अनेक विशिष्ट लोगों का जमावड़ा होने की उम्मीद जतायी जा रही है।