खजुराहट रेलवे स्टेशन के पास दो ट्रैकों के बीच में मिला शव।
बीकापुर अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अयोध्या प्रयागराज रेलखंड पर खजुराहट रेलवे स्टेशन के पास दो ट्रैकों के बीच में शनिवार सुबह करीब 70 वर्षीय बुजुर्ग का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों द्वारा दी गई सूचना पर टीम के साथ पहुंचे कोतवाल राजेश कुमार राय द्वारा जांच पड़ताल शुरू की गई और सूचना जीआरपी पुलिस को दी गई। मृतक बुजुर्ग की पहचान रामयस उपाध्याय (पुत्र) जगन्नाथ निवासी मंगारी चौरे बाजार के रूप में हुई। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को रात करीब 7 बजे के लगभग पैदल खजुराहट रेलवे स्टेशन से होते हुए अपने घर मंगारी की तरफ जाते हुए दिखाई दिये थे। रात में परिजनों द्वारा खोजबीन की गई लेकिन कुछ पता नहीं चला। ट्रेन हादसे में बुजुर्ग की हुई मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
बीकापुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार राय ने बताया कि घटनास्थल का एरिया जीआरपी का होने के कारण रेलवे पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस द्वारा पंचायत नामा की कार्रवाई शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।