खंभे से टकराई मोटरसाइकल, दो युवक घायल, जिला अस्पताल रेफर।
इनायत नगर – अयोध्या।
अयोध्या जिले के इनायत नगर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। इनायत नगर थाना कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार देर रात अहरन सुबंश मोड़ के पास एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। जिसमें मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों अभय व तेजेन्द्र निवासी नरेन्द्रा भादा गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगो ने घटना की सूचना परिजनों को देने के साथ ही एम्बुलेंस को दी। जब तक एम्बुलेंस पहुंची परिजन भी पहुंच गए तथा घायलो को सीएचसी हैरिंगटनगंज ले गए, जंहा डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जंहा दोनों का इलाज चल रहा है।
प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक सामने से आ रहे ट्रेक्टर ट्राली से बचने के चक्कर मे मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर खंभे से जा टकराई।