✍नितेश सिंह ब्यूरो रिपोर्ट, अयोध्या
- रुदौली कोतवाली पुलिस ने गन्ना पेराई सत्र शुरू होते ही दुर्घटना से बचने का उपाय करते हुए क्षेत्र की रौज़ागांव चीनी मिल पहुंच कर वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाया।
- सीओ डाक्टर धर्मेंद्र कुमार यादव ने बताया कि रौज़ागांव चीनी मिल का पेराई सत्र 24 नवम्बर से शुरू हो गया है और यह चीनी मिल राष्ट्रीय राजमार्ग से बिल्कुल सटी हुई है उन्होंने कहा कि दुर्घटना से बचने के लिए चीनी मिल गन्ना लेकर आने वाले किसानों के ट्रेक्टर व ट्रकों में वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर लगाया गया है जिससे रात के अंधेरे में आगे जा रहे वाहन को पीछे चल रहे वाहन चालकों द्दारा रिफ्लेक्टर की चमक से आसानी से देखा जा सके।
- सीओ ने किसानों द्दारा गन्ना लेकर मिल आने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में भी गहनता से जागरूक किया सीओ ने बताया कि मिल गन्ना लेकर आने वाले वाहन चालकों को बीच बीच में यातायात नियमो के बारे में जागरूक करने का कार्य किया जाता रहेगा।
- रिफ्लेक्टर लगाने वालों में रुदौली कोतवाल विश्नाथ यादव,हाइवे चौकी प्रभारी दीपेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।