क्षत्रिय बोर्डिंग हाउस पर नगर निगम की टीम का छापा, 18.24 लाख का टैक्स बकाया।
अयोध्या।
अयोध्या नगर निगम ने टैक्स के बड़े बकायेदारों के खिलाफ मंगलवार को दूसरे दिन भी विशेष अभियान चलाया। इस कड़ी में फतेहगंज-देवकाली रोड पर स्थित क्षत्रिय बोर्डिंग हाउस पर सहायक नगर आयुक्त गुरु प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में प्रवर्तन दल ने छापा मारा। क्षत्रिय बोर्डिंग के स्वामित्व वाली 24 दुकानों पर हाउस व वाटर टैक्स का 18.24 लाख रुपये बकाया है।
सहायक नगर आयुक्त गुरु प्रसाद पांडेय ने बताया कि छापेमारी के बाद सभी 24 दुकानों के मालिक टैक्स जमा कर रहे हैं। कुछ ऐसे भी दुकान के मालिक हैं जो पार्ट पेमेंट जमा कर रहे हैं। बकाया धनराशि जल्द से जल्द जमा करने की चेतावनी दी गई है। नगर निगम निगम क्षेत्र के सभी टैक्स के बड़े बकायेदारों को नोटिस जारी की गई है। जिन लोगों ने टैक्स जमा नहीं किया है, उनकी प्रॉपर्टी अटैच करने के लिए नगर निगम कार्रवाई कर रहा है।