क्रेन की चपेट में आकर वृद्ध की मौत।
कूरेभार सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर जिले के कूरेभार स्थानीय थाने के दाखिनवारा (पूरे शिव दयाल) निवासी ओम प्रकाश कनौजिया (60) रविवार की शाम साइकिल से कूरेभार बाजार जाने के लिए निकले थे। पुरखीपुर चौराहे के पास एक क्रेन (हाइड्रा) की चपेट में अचानक आ जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि पुुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।