कोरोना से प्रभावितो का समाज सेवी के माध्यम से उपजा ने खाद्य सामग्री देकर किया मदद।

गोसाईगंज - अयोध्या
20200401 213718 - कोरोना से प्रभावितो का समाज सेवी के माध्यम से उपजा ने खाद्य सामग्री देकर किया मदद।✍संवाददाता गोशाईगंज, अयोध्या।
  • नगर पंचायत गोशाईगंज मे कोरोना से प्रभावितों को समाजसेवी  हनुमान सोनी की मदद से  उपजा तहसील सदर की शाखा ने राशन देकर उनके खाने की व्यवस्था किया।
  • लाक डाउन की वजह से कोई काम न होने से परिवार भुखमरी की कगार पर आ गया हैं,कोई सरकारी सहयोग अभी तक नहीं मिला न ही किसी सरकारी नुमाइंदे ने आज तक कोई सुधि ही ली ऐसे में नगर के समाजसेवी हनुमान सोनी इनके लिए सहायक बने और खाने की व्यवस्था किया, प्रभावित और लाभान्वित परिवार ने हनुमान सोनी को धन्यवाद दिया।20200401 213638 - कोरोना से प्रभावितो का समाज सेवी के माध्यम से उपजा ने खाद्य सामग्री देकर किया मदद।
  • यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन अयोध्या इकाई की सदर शाखा के महामंत्री दिनेश जायसवाल व मीडिया प्रभारी संदीप गुप्ता ने अपनी पूरी टीम के साथ बढ़-चढ़कर सभी का सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *