criccrank 85 - कोरोना से अरे रोहित शर्मा शुरू की टी20 और वनडे सीरीज की तैयारी: नेट पर की जमकर प्रैक्टिस

कोरोना से अरे रोहित शर्मा शुरू की टी20 और वनडे सीरीज की तैयारी: नेट पर की जमकर प्रैक्टिस

खेल जगत

कोरोना से अरे रोहित शर्मा शुरू की टी20 और वनडे सीरीज की तैयारी : नेट पर की जमकर प्रैक्टिस

png 20220703 140430 0000 758x426 1 - कोरोना से अरे रोहित शर्मा शुरू की टी20 और वनडे सीरीज की तैयारी: नेट पर की जमकर प्रैक्टिस
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा पिछले दिनों को मुरैना से संक्रमित हो गए थे जिनके कारण इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट से भी बाहर होना पड़ा और उनकी जगह जसप्रीत गुमराह को टीम इंडिया की कप्तान बनाया गया | कोरोना संक्रमित होने के बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनके ऊपर लगातार नजर रखे हुए थी।

परंतु अब अच्छी खबर सामने आ रही है कि शर्मा बिल्कुल ठीक हूं चुके हैं रोहित शर्मा की कोई बोर्ड निगेटिव चुकी है और अब वह इंग्लैंड के खिलाफ 7 जुलाई से होने वाले तीन तीन तैयारी कर रहे हैं|7 जुलाई से दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का आगाज साउथैम्पटन में होगा।इसके अलावा बाकी दो मैच 9 जुलाई और 10 जुलाई को खिले जाएंगे

वनडे  मैच 12,14 और 17 जुलाई को ओवल, लॉर्ड्स और मैनचेस्टर में आयोजित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *