कोरोना संकट में इंसानियत की मिसाल : अमर हो गई याकूब और अमृत की दोस्ती..

मध्यप्रदेश

FB IMG 1589697253496 - कोरोना संकट में इंसानियत की मिसाल : अमर हो गई याकूब और अमृत की दोस्ती..

✍मध्यप्रदेश, संवाददाता

  • देश में कोरोना संकट के बीच ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जहां लोग अपनों को छोड़कर जा रहे हैं। वहीं, मध्य प्रदेश के शिवपुरी में दोस्ती और इंसानियत की मिसाल देखने को मिली. यहां एक दोस्त ने अंतिम समय तक दोस्ती का फर्ज निभाया। दरअसल, 24 साल का एक युवक कुछ अन्य प्रवासियों के साथ गुजरात से उत्तर प्रदेश के लिए ट्रक में सवार होकर निकला था। रास्ते में अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद ट्रक के ड्राइवर ने उसे मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में उतार दिया।
  • इस दौरान, उसका दोस्त याकूब भी ट्रक से उतर गया वह सड़क के किनारे अपने दोस्त अमृत को गोद में लेकर लोगों से मदद की गुहार लगाता रहा।
  • इस घटना की तस्वीर और वीडियो सामने आई है, जिसमें याकूब अपने दोस्त अमृत को बचाने के लिए लोगों से मदद मांग रहा है। लेकिन यह कोई दृश्य देखकर भी लोग रुके नहीं। हालांकि, बाद में अमृत को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां शनिवार को उसने दम तोड़ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *