कोरोना वायरस पर सामाजिक कार्यकर्ता सपा नेता बृजेश यादव की अयोध्या वासियों से अपील।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

 

20200516 220222 - कोरोना वायरस पर सामाजिक कार्यकर्ता सपा नेता बृजेश यादव की अयोध्या वासियों से अपील।

✍नितेश सिंह, अयोध्या

  • जिले के मवई ब्लाक के ग्रामसभा सड़वा निवासी युवा नेता ब्रजेश यादव ने एक अपील में लोगों से कोरोना वायरस से बचने हेतु हर उपाय करने को निवेदन किया है। उन्होंने कहा है कि सरकार तथा सामाजिक संस्थाओं द्वारा सुझाए गए उपायों पर यदि गंभीरतापूर्वक अमल किया जाए तो कोरोना वायरस से लड़ा जा सकता है।
  • श्री यादव ने कहा सबसे पहली जरूरत है, साफ सुथरा रहना तथा यात्राएं कम करना, अजनबियों से उचित दूरी बना कर बात करना एवं चिकित्सालय शिक्षा द्वारा समय पर दी गई सलाह को मानना यह सब आवश्यक है।
  • साथ ही हर धर्म के लोगों को अपने अपने धर्म के अनुसार प्रार्थनाएं इबादत एवं दुआ करते हुए इस आकस्मिक मुसीबत से बचने हेतु विभिन्न आवश्यक उपाय भी करने चाहिये। हम अपनी सुरक्षा खुद करें और इस कोरोना वायरस से बचें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *