कोरोना वायरस को लेकर अयोध्या में उठाए गए बड़े कदम

अयोध्या उत्तर प्रदेश
FB IMG 1584963032923 - कोरोना वायरस को लेकर अयोध्या में उठाए गए बड़े कदम✍नितेश सिंह, अयोध्या
  • अयोध्या जनपद में अघोषित लाक डाउन कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन ने जारी की नई एडवाइजरी अयोध्या जनपद के समस्त राजस्व न्यायालय चकबंदी न्यायालय के न्यायिक कार्य 2 अप्रैल तक स्थगित। सारे साप्ताहिक बाजार 2 अप्रैल तक प्रतिबंधित। सभी नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में रेस्टोरेंट कैफे फूड ज्वाइंट भोजनालय ढाबा खाने-पीने के ठेले खोमचे आलू टिक्की छोले भटूरे राजमा चावल छोले कुलचे पानी बतासा पर सामूहिक खाना 2 अप्रैल तक प्रतिबंधित। खाद्य सामग्री पैक कर अथवा होम डिलीवरी पर प्रतिबंध लागू नहीं।
  • जनपद के समस्त नगरीय निकाय क्षेत्र में किसी भी प्रकार का सार्वजनिक सामूहिक वाहन ट्रैवलर टेंपो ऑटो प्राइवेट टैक्सी वाहन निजी बसों का परिचालन 2 अप्रैल तक प्रतिबंधित। ई रिक्शा हाथ चलित रिक्शा पर चालक के अतिरिक्त एक सवारी अग्रिम आदेश तक अनुमन्य। सभी प्रकार के सरकारी व गैर सरकारी निर्माण कार्य 2 अप्रैल तक स्थगित।FB IMG 1584963026603 - कोरोना वायरस को लेकर अयोध्या में उठाए गए बड़े कदम
  • किसी भी सार्वजनिक स्थल पर 5 या 5 से अधिक व्यक्ति एकत्र ना होने के आदेश। जनपद के समस्त सिनेमा हाल माल मल्टी ब्रांडेड शोरूम रिटेल शोरूम 2 अप्रैल तक बंद। ड्रग्स फार्मेसी किराना फल सब्जी पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा। सारे आदेश तत्काल प्रभाव से लागू। आदेश का उल्लंघन करने पर धारा 188 के तहत दंडनीय माना जाएगा।
  • पूरे जिले मे सड़क पर पुलिस करवा रही दुकाने बंद ताकि कोरोना का संक्रमण न हो।
  • कोरोना वायरस को लेकर अयोध्या पुलिस कर रही लोगो को जागरूक।सिटी मजिस्ट्रेट सत्यप्रकाश व सीओ सिटी अरविंद चौरसिया ने लाउडस्पीकर पर लोगों को किया जागरूक। शहर के रिकाबगंज चौराहे पर किया जागरूक। लोगों को बताए जागरूक रहने के तरीके। सोशल डिस्टेंस में 1 मीटर दूरी रखने की सलाह, प्रापर हाथ धुलने की सलाह। ग्लब्ज व मास्क पहन कर काम करने की सलाह। पुलिस व ट्रैफिक के जवानों ने दिया डेमो। शहर की सब्जी मंडी में भीड़ को 1 मीटर दूरी को बनाए रखने की दी सलाह। सब्जी मंडी में आए लोगों को किया जागरूक।
  • बीकापुर मे सीओ वीरेंद्र विक्रम ने तारुन, हैदरगंज, बीकापुर इलाको मे किया भ्रमण और लोगो को घरो मे जाने की दी हिदायत, दुकानो पर जुटे लोगो को भी हटाया। सीओ के साथ सभी थानो की फोर्स व प्रभारी है शामिल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *