कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए अब ग्राम प्रधानों ने भी कसी कमर

मवई - अयोध्या
20200331 100313 1 - कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए अब ग्राम प्रधानों ने भी कसी कमरफरहान खान संवाददाता,मवई
  • मवई ब्लाक के अधिकांश ग्राम प्रधान भी कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में कूद पड़े हैं। प्रधानों ने अपने अपने गांवों की जनता को कोरोना वायरस से बचाने के लिये जी जान से जुट गये हैं।
  • इनमें सबसे पहला नाम ग्राम पचलों के प्रधान सैयद तामीर अहमद का है। उन्होंने अपने ग्राम पंचायत की जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि लाकडाउन के चलते गांव के लोग घर के बाहर नही निकल पा रहे ऐसे लोगों के सामने खाने पीने की कोई दिक्कत नही होने दी जायेगी। सभी गरीब परिवारों को उनके घर पर ही खाद्य सामग्री पहुंचा दी जायेगी। वह गांव में जाकर लोगों से अपने अपने घरों में ही रहने की अपील कर रहे हैं।
  • इसके अलावा ग्राम प्रधान नेवरा प्रतिनिधि इशरत अली खां, ग्राम प्रधान सैदपुर दिनेश पाण्डेय,ग्राम प्रधान जैसुखपुर हरिनाथ वर्मा,ग्राम प्रधान हुनहुना मो0 कासिफ,ग्राम प्रधान सेवढ़ारा कमलेश वर्मा,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नौगवाडीह परमानन्द शुक्ला, ग्राम प्रधान बरौली मो0 अकील,ग्राम प्रधान बाबूपुर सतीश यादव सहित कई ग्राम प्रधान अपने अपने गांव में सेनेटाइजर से छिड़काव कराकर गांव को साफ सुथरा बना रहे हैं। तथा लोगों से लॉक डाउन का पालन करने की अपील कर रहे हैं।
  • वहीं चंद प्रधान ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने गांव की जनता को अभी तक कोई इमदाद नही की। उनके दिल में शायद यह सोंच है कि यदि हम कुछ दे भी दें तो कहीं पर चुनाव में मेरी सीट आरक्षित न हो जाये इसी उधेड़बुन में अभी वह पड़े हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *