कोतवाल के नेतृत्व में सीआरपीएफ के जवानों ने किया गया फ्लैग मार्च

रुदौली - अयोध्या

IMG 20190330 WA0015 - कोतवाल के नेतृत्व में सीआरपीएफ के जवानों ने किया गया फ्लैग मार्च

नितेश सिंह ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या

  • आदर्श चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने व क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने व जनता को पूर्ण सुरक्षा का एहसास दिलाते हुए कोतवाल विश्नाथ यादव के नेतृत्व रुदौली नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सीआरपीएफ के जवानों के साथ फ्लैग मार्च किया गया।
  • जानकारी के अनुसार शुक्रवार को रुदौली कोतवाल विश्वनाथ प्रसाद यादव की अगुवाई में रुदौली नगर के विभिन्न मार्गों,भेलसर चौराहा के मुख्य मार्गों से होते हुए खैरनपुर, शुक्लापुर, सरांय हामिद ,जमुनियामऊ में भारी पुलिस बल व सीआरपीएफ के जवानों द्दारा जनता मे शांति व्यवस्था बनाए रखने व पूर्ण सुरक्षा का एहसास दिलाते हुए फ्लैग मार्च निकाला गया।IMG 20190330 WA0014 - कोतवाल के नेतृत्व में सीआरपीएफ के जवानों ने किया गया फ्लैग मार्च
  • शांति व्यवस्था और सतर्कता के मद्देनजर फ्लैग मार्च को लेकर आम जन में कोतूहल रहा।इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व कोतवाल विश्नाथ यादव, सीआरपीएफ इंस्पेक्टर काली चरण 63 वीं बटालियन जी कम्पनी के जवानों और किवाईटी टीम व चौकी इंचार्ज किला प्रदीप कुमार सिंह ,चौकी इंचार्ज भेलसर निर्मल सिंह सहित भारी पुलिस बल फ्लैग मार्च में मौजुद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *