रुदौली, अयोध्या
- कोतवाली रूदौली की पुलिस ने मुखबिर कीं सूचना पर खेत से खुदवाकर तीन कुंटल लहन नष्ट कराया। कोतवाली रूदौली के उ0नि0प्रदीप कुमार सिंह को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मिर्ज़ापुर में चोरी छिपे अवैध शराब का कारोबार चल रहा है उन्होंने आरक्षी आनन्द यादव के साथ मौके पर जाकर खेत से खुदवाकर करीब तीन कुंटल लहन नष्ट कराया।