- कोतवाली रूदौली क्षेत्र में ठेकेदार से हुई 57 हज़ार व् मोबाइल की छिनैती
- ढाबा संचालक ने लगाए गए आरोपों को बताया निराधार
रुदौली, अयोध्या
लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोतवाली रुदौली क्षेत्र के ग्राम अल्हवाना मोड़ पर बीती रात एक ठेकेदार से 57 हजार लूट लिए गए। पीड़ित युवक ने कोतवाली रुदौली के मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली रुदौली के हाइवे पर बीती रात लगभग 9 बजे फैजी ढाबे की गुमटी पर मसाला खाने रुके ब्लॉक रुदौली के गावो में निर्माण सामग्री की सप्लाई करने वाले मान अहमद उर्फ़ मुन्नू पुत्र एजाज रसूल निवासी रहीमगंज से कोतवाली रुदौली से मो0 आमिश और मो0 शैफी पुत्रगण मो0 जुनेद ने मारपीट कर जेब में रक्खा सत्तावन हजार रूपये और मोबाईल छीन लिया और कही शिकायत न करने की धमकी दी।पीड़ित ने आरोप लगाया है कि बीती रात आठ बजे हाइवे के फैजी मुस्लिम होटल पर अपने तीन साथियो के साथ खाना खाया था।बिल का भुगतान होने के बाद दोनों साथी चले गए।घर जाने से पहले होटल के गुमटी पर मसाला खाने चला गया।इसी बीच होटल संचालक के दोनों बेटो मो0 आमिश और मो0 शैफी ने गुमटी के पीछे ले जाकर जेब में रख्खे 57 हजार रूपये और मोबाइल मार पीट कर निकाल लिया।कोतवाली में दी गई तहरीर में दोनों यवको के कई अन्य घटनाओ में शामिल होने की बात कही गई है।कोतवाल विश्वनाथ प्रसाद यादव ने बताया की तहरीर मिली है।जाच के बाद ही कोई कार्यवाही की जायेगी।
वहीं ढाबा संचालक ने बताया कि रात में मान अहमद उर्फ मुन्नु अपने तीन साथियों के साथ चार पहिया वाहन से होटल पर खाना खाने आये थे जिसमें मान अहमद उर्फ मुन्नू काफी शराब पिये थे जो खाना खाते समय बात बात पर गाली बक रहे थे उसी को लेकर कुछ तकरार हुई और वह खाना खाकर अपने साथियों के साथ चले गए कुछ देर के बाद दुबारा मुन्नू बाइक से होटल पर आ गए और गाली आदि बकने लगे जो बुरी तरह से शराब के नशे धुत थे और लड़कों से कुछ तकरार हुई जिसे ढाबा संचालक ने समझा बुझाकर भेज दिया।ढाबा संचालक ने बताया कि जो इल्जाम लगाए गए हैं वह सब सरासर गलत हैं ढाबा संचालक ने कहा कि उनके साथ जो लोग खाना खाने आये थे सारी हकीकत वह लोग स्वयं बता देंगे।