रुदौली, अयोध्या
कोतवाली रूदौली की पुलिस ने एक वारण्टी को ग्रिफ्तार किया है।
कोतवाल विश्वनाथ यादव ने बताया कि धारा 452/354 ख व् 3/10 एस सी एस टी एक्ट में न्यायालय से जारी वारन्ट के अनुपालन में हसीब खान पुत्र छोटन खान निवासी फ़िरोज़पुर मखदूमी कोतवाली रूदौली को उपनिरीक्षक आशीष यादव व् का0 आनंद यादव ने ग्रिफ्तार किया है।