कोटेदार की मनमानी से कार्ड धारक परेशान, ईपास मशीन पर धोखे से अंगूठा लगवाकर खाद्यान्न हड़पने का आरोप

Editor's Picks रुदौली - अयोध्या

IMG 20190625 WA0003 - कोटेदार की मनमानी से कार्ड धारक परेशान, ईपास मशीन पर धोखे से अंगूठा लगवाकर खाद्यान्न हड़पने का आरोप

  • कोटेदार की मनमानी से कार्ड धारक परेशान
  • ईपास मशीन पर धोखे से अंगूठा लगवाकर खाद्यान्न हड़पने का आरोप

✍रिपोर्ट - अब्दुल जब्बार एडवोकेट, रियाज़ अंसारी

रुदौली/अयोध्या

  • रुदौली विकास खण्ड क्षेत्र के कोटेदारो द्वारा भ्रष्टाचार का नया तरीका इजाद किया गया है। कार्ड धारको के बच्चो को बहला फुसला कर ईपास मशीन पर उनका अंगूठा लगवा कर ग्रामीणो का राशन हडप कर लिया जा रहा है। ग्रामीणो के विरोध करने पर दबंग कोटेदार द्वारा कार्ड धारको के साथ मारपीट का मामला भी प्रकाश मे आया है ऐसा नही है कि इस घटनाक्रम से तहसील के अधिकारी अंजान है परंतु इस दबंग कोटेदार के विरुध कोई अधिकारी कार्यवाही करने का साहस नही जुटा पा रहे है।
  • हम बात कर रहे लगभग पच्चीस सौ की आबादी वाले तहसील क्षेत्र के अयोध्या बाराबंकी के सीमा पर स्थिति बहोरिक पुर ग्राम पंचायत की जिसकी सुरक्षा व्यवस्था बाराबंकी जिले के टिकैतनगर थाना के जिम्मे है वही तहसील स्तर का काम अयोध्या जिले की रुदौली तहसील से निपटता है।
  • दो जिले के बीच झूल रहे इस गांव के ग्रामीणो को रुदौली तहसील से भी न्याय नही मिल पा रहा है।ग्रामीणो की शिकायत का जायजा लेने जब गांव पहुचे तो वहा सैकडो ग्रामीण राशन कार्ड व शिकायती पत्र लेकर इकटठा हो गये ग्रामीणो का आरोप है कि गांवके दबंग कोटेदार द्वारा पिछले छ: माह से राशन व मिट्टी का तेल नही दिया गया हैग्रामीण शिव राज ने बताया कि बताया कि 208 कार्ड धारको को पिछले छ: माह से राशन व तेल नही मिल पा रहा है।
  • इसकी शिकायत कई बार तहसील के अधिकारियो से की गई लेकिन कार्यवाही नही हुई।जबकि दबंग कोटेदार द्वारा गांव मे घूम घूम कर कहा कि हमने अधिकारियो को खरीद रखा है वही बारह वर्ष के रवि पुत्र विजय बहादुर ने बताया कि गांव की प्राइमरी पाठशाला मे जब साथियो के साथ पढने के लिये जाते थे तो कोटेदार द्वारा बहला फुसला कर अंगूठा लगवा लिया जाता था।
  • ग्रामीण महिला सुंदरी ने बताया कि कई बार कोटेदार के जाने के बाद राशन नही मिला विरोध करने पर मेरी बहू के साथ दबंग कोटेदार द्वारा मारपीट भी की गयी।
  • इस बाबत उपजिलाधिकारी ज्योति सिह ने बताया कि कोटेदार की लापरवाही की बात सामने आई है जांच कराई जा रही है रिपोर्ट आने पर कार्यवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *